नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने देश में आम लोगों को निरंतर बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए विद्युत संयंत्रों में कोयला स्टॉक 25 फीसदी बढ़ा दिया है। रेलवे रैक की उपलब्धता के कारण सीआईएल से विद्युत संयंत्रों की कोयला आपूर्ति 7.7 प्रतिशत बढ़ी है। देश में विद्युत संयंत्रों को कोयला आपूर्ति पर कोयला मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि घरेलू कोयला सप्लाई बढ़ाने पर फोकस करने से 31 दिसम्बर, 2018 को विद्युत संयंत्रों में कोयले का स्टॉक 16.607 एमटी हो गया, जबकि 31 दिसम्बर, 2017 को यह स्टॉक 13.199 एमटी था। पिछले वर्ष की तुलना में विद्युत संयंत्रों में कोयला स्टॉक में लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 31 दिसम्बर, 2018 को गंभीर और अति गंभीर श्रेणी के विद्युत संयंत्रों की संख्या घटकर 9 हो गई जबकि यह संख्या 31 दिसम्बर, 2017 में 13 थी। 31 दिसम्बर, 2018 को विद्युत संयंत्रों में कोयले का स्टॉक 31 दिसम्बर, 2017 के 9 दिनों की पर्याप्ता की तुलना में दस दिनों के लिए पर्याप्त था।