नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज राफेल युद्धक विमान सौदे को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में चल रही तनातनी पर कहा कि इस रक्षा सौदे को लेकर देश में कहीं कोई विवाद नहीं है| यह विवाद केवल कांग्रेस नेताओं के दिमाग में है। गुरुवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान विदेश मंत्री ने कांग्रेस के आनंद शर्मा द्वारा पूछे गए एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि राफेल युद्धक विमान सौदे को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की जनता जानती है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर विवाद केवल कांग्रेस के दिमाग में है और उसका कोई समाधान नहीं है। कांग्रेस सदस्य ने सुषमा से पूछा था कि क्या सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्ष 2015 में फ्रांस यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति के साथ बैठक का ब्यौरा सार्वजनिक करेगी। उन्होंने कहा था कि अगर सरकार ऐसा करती है तो राफेल युद्धक विमान को लेकर चल रहे विवाद की सच्चाई सामने आ जाती।