राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आजकल पटना स्थित राजद कार्यालय में जमीन पर दरी बिछाकर बैठते हैं

 राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आजकल पटना स्थित राजद कार्यालय में जमीन पर दरी बिछाकर बैठते हैं। वहां वे जनता दरबार में आम लोगों की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों से बात कर निदान की कोशिश करते हैं। तेजप्रताप ने jagran.com से अपनी पर्सनल और पॉलिटिकल लाइफ सहित कई मुद्दों पर बातें कीं। उन्‍होंने कहा कि ऐश्‍वर्या से तलाक का फैसला फाइनल है। इसके बाद आगे फिलहाल शादी का इरादा नहीं है। अभी ध्‍यान राजनीति व जनता पर देना है। 
तेजप्रताप ने और क्या कहा, जानिए…

प्रश्न: पत्नी एेश्वर्या से तलाक लेंगे या फैसला बदलेंगे?

उत्तर: मेरा फैसला अटल है। ये फाइनल है, चेंज नहीं होगा। मैं कभी किसी के दबाव में आकर अपनी लाइफ नहीं जी सकता। 

प्रश्न: तलाक के बाद आगे? क्‍या फिर शादी करेंगे?

उत्तर: ये अभी सोचा नहीं है। अभी पूरा ध्यान बिहार की राजनीति और जनता की समस्याओं पर है। 

प्रश्न: शादी के संदर्भ में एक सवाल और… तेजप्रताप पीएम नरेंद्र मोदी बनना चाहते हैं या रामविलास पासवान? 

उत्‍तर: ना मैं नरेंद्र मोदी की तरह बनना चाहता हूं ना ही किसी और की तरह। मेरे पिता लालू यादव जी मेरे आदर्श हैं और मैं उन्हीं की तरह बनना चाहता हूं। उनकी ही तरह गरीब-गुरबों की मदद करना चाहता हूं। बिहार की जनता की सेवा करना चाहता हूं। बिहार से इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है और यहां महागठबंधन की सरकार बनानी है।

प्रश्न: ज्यादा करीब कौन हैं- मां राबड़ी देवी या पिता लालू यादव? 

उत्तर: मां मुझे बहुत प्यार करती हैं। बचपन से मेरी हर जिद को पूरी करती हैं। मां शुरू से मेरे करीब हैं और उनका आशीर्वाद मुझे मिलता रहता है। आज भी मां मेरे साथ हैं। पापा भी प्यार करते हैं और मैं अपने मां-पापा से बहुत प्यार करता हूं। पापा से मिलने, उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए रिम्स (अस्‍पताल) जाता रहता हूं। 

प्रश्न: तलाक के फैसले में मां-पिताजी साथ हैं? 

उत्तर: मां ने हमेशा मेरा साथ दिया है और आज भी मेरे हर फैसले में मेरे साथ हैं। 

प्रश्न: राजनीति और अध्‍यात्‍म दोनों में क्या अधिक पसंद है?

उत्तर: राजनीति और अध्‍यात्‍म दोनों मेरे जीवन का हिस्सा हैं। राजनीति पसंद है, बचपन से घर का माहौल भी देखा है। लेकिन बचपन से अध्‍यात्‍म की तरफ ज्यादा रूचि रही है। घर में भी पूजा-पाठ करना मेरी दिनचर्या है और मैं अक्‍सर वृंदावन-मथुरा जाता रहता हूं। अन्य धार्मिक स्थल भी पसंद हैं, मुझे इन स्थानों पर जाने से ऊर्जा मिलती है। यहां मेरे हर प्रश्न का जवाब मिल जाता है।

प्रश्न: मथुरा-वृंदावन कब से जा रहे हैं? 

उत्तर: करीब 20 साल से। वो जगह मुझे बहुत पसंद है। जब मेरे पिता रेलमंत्री थे, तभी से जा रहा हूं। मैं उनके साथ जाया करता था। दोनों जगहों से मुझे ऊर्जा मिलती है। जो काम मुझे पसंद आता है मैं वो करता हूं।

प्रश्न: तेजस्वी और आपके बीच विवाद की चर्चा सुर्खियों में रहती है। सच क्‍या है? 
उत्तर: तेजस्वी मेरा छोटा भाई है। मैं उसे बहुत प्यार करता हूं। हम दोनों के बीच कभी कोई विवाद नहीं रहा। ना हो सकता है। जिसको जो कहना है कहे, मैं परवाह नहीं करता। मुझे तेजस्वी को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाना है और बिहार से नीतीश सरकार को और देश से भाजपा का खात्मा करना है। बस यही मेरा लक्ष्य है।
प्रश्न: बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर क्या कहेंगे?
उत्तर: बिहार में कानून व्‍यश्‍वस्‍था की स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है। बढ़ते अपराध, हत्या, लूट और महिलाओं के साथ हो रहे अपराध से आम जनता त्रस्त है। पुलिस कुछ नहीं कर पा रही। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना काफिला लेकर घूमते हैं और आम जनता मारी जा रही है।  आए दिन नेताओं की भी हत्या हो रही है। अब तो मुझे भी डर लग रहा है कि कौन कहां आकर बम मार दे। मैं भी अब मुख्‍यमंत्री से सुरक्षा के लिए गुहार लगाने वाला हूं।
प्रश्न: राम मंदिर अबतक नहीं बन पाया। क्या कहेंगे?
उत्तर: ये सब भाजपा का राजनीतिक मुद्दा है। वह नहीं चाहती कि मंदिर बने, बस इसमें जनता को उलझाकर रखना चाहती है। वह एक-दूसरे को लड़ाकर अपना हित साधती है। मैं तो चाहता हूं कि मंदिर बने, मस्जिद बने, गुरुद्रारा बने, जहां जिसकी आस्था हो पूजा करे, सब मिल-जुलकर रहें। धर्म की राजनीति करने वाले लोग ही मंदिर-मस्जिद को मुद्दा बनाकर लोगों को बांटने का काम करते हैं।
प्रश्न: आने वाले चुनाव के लिए महागठबंधन की तैयारी कैसी चल रही?
उत्तर: देखिए, तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने जैसे भाजपा को पटखनी दी है, उससे महागठबंधन को मजबूती मिली है। आने वाले चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी और हर जगह से राजग का खात्मा हो जाएगा। अब जनता इनके झूठ-फरेब को जान चुकी है। आखिर झूठ कितना साथ देगा?

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com