लोकायुक्त पंहुची मुलायम के समधी सूचना आयुक्त अरविन्द सिंह बिष्ट के भ्रष्टाचार की शिकायत

एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने अरविन्द की पत्नी और पुत्र पर भी लगाए आरोप

लखनऊ : देश के पूर्व रक्षा मंत्री, समाजवादी पार्टी के मार्गदर्शक और 3 बार यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके वरिष्ठ राजनेता मुलायम सिंह यादव के समधी अरविन्द सिंह बिष्ट पर पद का दुरुपयोग करके परिवार संग भ्रष्टाचार करने का आरोप
लग रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ निवासी वरिष्ठ समाजसेविका उर्वशी शर्मा ने उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त अरविन्द सिंह बिष्ट पर लोकसेवक के रूप में अपने कृत्यों का निर्वहन करने में व्यक्तिगत हित और अनुचित तथा भ्रष्ट उद्देश्यों से प्रेरित होकर काम करने का गंभीर आरोप लगाते हुए एक शिकायत यूपी के लोकायुक्त को दी है और अरविन्द सिंह बिष्ट द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करके अपने परिवारीजनों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार, कदाचार और धोखाधड़ी में लिप्त होकर जमीनों की अवैध खरीद-फ़रोख्त, मनीलॉन्ड्रिंग आदि करने के आपराधिक कृत्यों के सम्बन्ध में नियमानुसार जांच कर अग्रिम प्रशासनिक और विधिक दंडात्मक कार्यवाही की संस्तुति करने की मांग उठा दी है।

उर्वशी बताती हैं कि उन्होंने पूर्व में राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ-साथ वर्तमान राज्यपाल से राजभवन में व्यक्तिगत भेंटवार्ता करके सूचना आयुक्त अरविन्द सिंह बिष्ट और उनके परिवारीजनों के काले कारनामों के सबूत सौंपे थे लेकिन पर्याप्त प्रमाण होने के बाबजूद योगी सरकार द्वारा राजनैतिक पैठ रखने वाले बिष्ट परिवार के खिलाफ कोई भी प्रशासनिक या विधिक कार्यवाही नहीं की गई इसीलिये विवश होकर अब उन्होंने लोकायुक्त को यह शिकायत दी है। अपनी शिकायत में उर्वशी ने बिष्ट पर लोकसेवक के रूप में नैतिक अधमता में लिप्त होकर कदाचार करने, निष्पक्ष रूप से काम न करने, अपनी पत्नी अम्बी बिष्ट एवं उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग लोकसेवकों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार में लिप्त होकर अपने पदीय अधिकारों का दुरुपयोग करके प्रदेश सरकार के साथ छल करने, हितों के टकराव के सिद्धांत के खिलाफ काम करने, अवैध धनोपार्जन करके आर्थिक अपराध करने के साथ-साथ जालसाजी और धोखाधड़ी करने, जमीनों के अवैध कारोबार और कागजी कंपनियों के माध्यम से मनीलॉन्ड्रिंग करने जैसे अनेकों गंभीर आरोप लगाए हैं और गहन जांच की मांग
की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com