बहराइच : जिले में संदिग्ध हालात में सड़क किनारे एक भाजपा नेता के शव मिलने से जिले में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान भाजपा के सेक्टर प्रभारी पवन जयसवाल के रूप में हुई है। थाना रानीपुर क्षेत्र के रमवापुर के पास खून से लतपथ हालत में भाजपा नेता पवन जयसवाल का शव बरामद किया गया है। पुलिस को जानकारी मिली कि सड़क हादसे में पवन जयसवाल की मौत हो गयी है जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मर्चरी रवाना कर दिया। मृतक की स्कूटी भी घटना स्थल से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में बरामद की गई है जिससे हादसे का अंदेशा जताया जा रहा है। वहीं मृतक के परिजन इस घटनाकांड को हादसा नहीं बल्कि हत्या बता रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मृतक पवन जायसवाल भाजपा के सेक्टर प्रभारी थे और थाना रानीपुर क्षेत्र के मोगलहा गांव के रहने वाले थे। बीती 31 दिसम्बर की रात रमवापुर चौराहे के पास संदिग्ध हालत में उनका खून से सना शव मिला। जबकि घटना स्थल के नजदीक ही उनकी एक्टिवा स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रत हालत में बरामद हुई है। परिजनों का आरोप है की भाजपा नेता पवन जायसवाल की हत्या की गयी है, जो गांव में तीन बार प्रधानी का चुनाव भी लड़ चुके हैं। मृतक के परिजनों का अंदेशा है कि ये हत्या कहीं न कहीं चुनावी रंजिश को लेकर की गई है। जिसको लेकर थाने पर 3 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करायी गयी है। वहीं पुलिस का कहना हैं कि, ये घटना हत्या है या हादसा इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य जांचों के बाद पता चल पाएगा। मृतक के परिजनों की तहरीर पर थाना रानीपुर में 3 लोगों के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की तफ़्तीश की जा रही है।