एसएसबी की शिवा सिंह बनाई गई टीम की कप्तान
लखनऊ : आगामी 6 से 11 जनवरी तक शोलापुर (महाराष्ट्र) में होने वाली 47वीें राष्ट्रीय सीनियर महिला हैण्डबाॅल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान एसएसबी की शिवा सिंह को बनाया गया है। टीम का शिविर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में गत 19 दिसम्बर से लगा था। कैंप की समाप्ति के बाद उत्तर प्रदेश की टीम की घोषणा आज उत्तर प्रदेश हैंण्डबाॅल एसोसिएशन के महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने की। आज के समारोह के मुख्य अतिथि डा.आरपी सिंह (खेल निदेशक, उत्तर प्रदेश) ने टीम में शामिल खिलाड़ियों को ट्रैक सूट व किट प्रदान कर उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की।
इस अवसर पर जितेंद्र सिंह बब्लू (उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हैंण्डबाॅल एसोसिएशन), जितेंद्र यादव (क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, लखनऊ) व अन्य मौजूद थे। चयनित टीम तीन जनवरी को सुबह शोलापुर के लिए रवाना होगी। महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान एसएसबी की शिवा सिंह को और उपकप्तान रेलवे की पूजा पाल को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में उत्तर प्रदेश की महिला टीम को छठां स्थान प्राप्त हुआ था।
चयनित टीम- शिवा सिंह, सोनाली, सीमा, आकांक्षा, शालिनी, तेजस्विनी सिंह, सुप्रिया जायसवाल, रागिनी शर्मा, निशिता शंखवार (एसएसबी), आफरीन, सपना, जान्हवी, अलका (साई लखनऊ), एकता चैहान, पूजा राय (रेलवे), स्वर्णिमा जायसवाल, रेखा यादव (लखनऊ), आरती (गोरखपुर), कोचः सीमा भट्ट (लखनऊ)।