देहरादून। देहरादून बार एसोसिएशन के चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने मंगलवार को चुनाव आचार संहिता कमेटी गठित कर दी। अधिवक्ता मदन मोहन भट्ट को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।
अध्यक्ष कंडवाल ने बताया कि एक जनवरी से बार चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। अब से लेकर एसोसिएशन का चुनाव संपन्न होने तक आचार संहिता प्रभावी रहेगी। इस दौरान कोई भी अधिवक्ता न तो कोई पार्टी आयोजित करेगा और न ही ऐसा कोई कार्य करेगा, जो आचार संहिता के प्रतिकूल हो। इस बारे में बार एसोसिएशन के भवन पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कमेटी जल्द ही आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए अन्य सदस्यों के नामों की घोषणा करेगी। बता दें, बार एसोसिएशन का चुनाव हर साल फरवरी के आखिरी सप्ताह में होता है। जनवरी से लेकर चुनाव संपन्न होने तक व्यक्तिगत रूप से अधिवक्ताओं के समूह के कार्यक्रम करने पर रोक लग जाती है। विशेष परिस्थितियों में अध्यक्ष और आचार संहिता कमेटी की अनुमति लेनी होती है।