लखनऊ : दुग्ध विकास, संस्कृति व धर्मार्थ कार्य मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि प्रयागराज में लगने जा रहे कुम्भ में पराग के माध्यम से हम शुद्ध दूध पिलाने को तैयार हैं, वहां पराग का स्टॉल लगेगा। जहां दूध, मक्खन सबकुछ उपलब्ध रहेगा। प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी कहा कि भारत में सांस्कृतिक पर्व कुम्भ प्रयागराज में 15 जनवरी से शुरु हो रहा है। प्रयागराज में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना हो रहा है। श्रद्धालुओं को कुम्भ में पराग की सेवा मिलेगी। पराग के बड़े छोटे स्टॉल पर शुद्ध दूध पीने को उपलब्ध रहेगा।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया से इस बार करोड़ों की संख्या में लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच रहे हैं। कुम्भ की शुरुआत से पहले वहां तैयारियां पूरी हो चुकी है। दीवार पेंटिंग से लेकर कुम्भक्षेत्र में स्वच्छता तक हर कार्य पर मुख्यमंत्री स्वयं नजर बनाए हुए हैं। इस दौरान जो श्रद्धालु कुछ दिनों तक कुम्भ में रुकेंगे, उनके खाने पीने की व्यवस्था को सुचारु रुप से की गयी है। इसमें पराग भी अपनी भूमिका निभाते हुए दिखलायी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि इस बार का यह कुम्भ इलाहाबाद में नहीं, बल्कि प्रयागराज में लग रहा है। प्रयागराज में स्नान की तिथियों पर जो भीड़ होती रही है, इस बार उससे ज्यादा भीड़ होने की संभावना है। प्रयागराज से भीड़ वाराणसी जाती रही है, वहां भी श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का कार्य पूर्णतया की ओर है। इस बार वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर की अद्भुत तस्वीर देखने को मिलेगी।