लखनऊ : प्रयागराज में 12 जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ मेले के दौरान नेत्र कुंभ का भी आयोजन किया जायेगा। इस नेत्र कुंभ में श्रद्धालुओं के आंखों की नि:शुल्क जांच की जायेगी और जिनकी आंख कमजोर होगी उन्हें निशुल्क चश्मा बांटा जायेगा। नेत्र कुंभ का आयोजन भाऊ राव देवरस सेवा न्यास, रज्जू भईया न्यास, एनएमऔ और ‘सक्षम’ संस्था की ओर से किया जायेगा। नेत्र कुंभ में एक लाख मरीजों को नि:शुल्क चश्मा बांटा जायेगा। नेत्र कुंभ में श्रद्धालुओं के आंखों की नि:शुल्क जांच के लिए देश के जाने माने नेत्र विशेषज्ञ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे जो श्रद्धालुओं की सेवा भाव के साथ नेत्र परीक्षण करेंगे। नेत्र कुंभ के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 125 चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अलावा इलाहाबाद मेडिकल कालेज, बीएचयू और स्वास्थ्य विभाग की टीम सहयोग करेगी।
केजीएमयू के सोशल आउटरीच प्रोग्राम के प्रभारी एवं ट्रामा सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप तिवारी ने बताया कि कुंभ मेले में चार से पांच चिकित्सक हर दिन मौजूद रहेंगे। एक टीम चार दिन काम करेगी। इसके बाद दूसरी टीम काम करेगी। नेत्र कुंभ में मोतियाबिंद का आपरेशन होगा और चश्मे का वितरण किया जायेगा। इसके अलावा जो मरीज बाद में आपरेशन कराना चाहेंगे उन्हें एक कार्ड दिया जायेगा जो केजीएमयू,इलाहाबाद और वाराणसी के मेडिकल कालेज में नि:शुल्क आपरेशन करा सकेंगे।