Varanasi : कालभैरव, बाबा विश्वनाथ व संकटमोचन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

वाराणसी : नव वर्ष के पहले दिन मंगलवार को बाबा विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा के साथ कालभैरव और श्री संकट मोचन दरबार युवाओं से पटा रहा। इस दौरान काशी के कोतवाल कालभैरव, बाबा विश्वनाथ के साथ संकटमोचन के प्रति युवाओं की श्रद्धा गंगा की मौजों की तरह उफान मारती रही। नये साल का गर्मजोशी से स्वागत के साथ जीवन में सफलता की नई उम्मीद, नई शुरूआत के लिए युवा बाबा और भगवती अन्नपूर्णा के आर्शीवाद के लिए लम्बी लाइन में लगे रहे। दर्शन पूजन के दौरान उनके चेहरे पर थकान नहीं दिखा।

संकटमोचन दरबार में दर्शन पूजन के लिए कतारबद्ध बीएचयू के कला संकाय के छात्र अनुराग पांडेय, विक्रम, सौरभ चक्रवर्ती,विकास सिंह,चक्रपाणी ने कहा कि साल का पहला दिन मंगलवार है। आज संकटमोचन दरबार का दर्शन करने से पूरा साल अच्छा बीतेगा और करियर भी उनके आर्शिवाद से संवरेगा। हनुमत प्रभु अपने भक्तों के भाव को जानते हैं। मंदिर में जाने के लिए कतारबद्ध वयोवृद्ध दर्शनार्थी चौबेपुर के दशरथ पांडेय,वंशीधर चौबे ने कहा कि यह शुभ संकेत है कि युवा हनुमान जी के प्रति और अपने धर्म के प्रति इस तरह का आस्था रखते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com