भोपाल : कमलनाथ सरकार में मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद नए मंत्रियों के पदभार ग्रहण करने का सिलसिला जारी है। इस क्रम में मंगलवार को नए साल के मौके पर मध्य प्रदेश के नए खेल एवं युवा कल्याण और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया। पटवारी ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर मंत्रोप्चारण के साथ अपनी जिम्मेदारी संभाली। पदभार ग्रहण करने के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि, मुझे जो दो विभाग मिले हैं दोनों ही युवाओं के भविष्य से जुड़े हुए हैं। खेल को लेकर मेरा विशेष फोकस रहेगा, हमारी कोशिश रहेगी कि मध्य प्रदेश के युवा खेल में आगे बढ़े इसके लिए जो बजट की दरकार है वह भी बढ़ाया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार से भी बजट अच्छे से अच्छा बजट लेने का प्रयास होगा। वहीं प्रदेश मेंं विश्वविद्यालय और कॉलेज का माहौल सुधारने पर जोर देने की बात करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री पटवारी ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा का माहौल होना चाहिए। गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले, इसकी चिंता हम सभी मिलकर करेंगे, पूरा विभाग टीम की तरह काम करेगा।