नववर्ष के पहले दिन सीएम कमलनाथ ने किया महाकाल के दर्शन

उज्जैन : प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ नववर्ष 2019 के पहले दिन मंगलवार को उज्जैन पहुंचे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी अलका नाथ भी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके प्रथम उज्जैन आगमन पर उनका हैलीपैड पर भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात वे महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचे तथा वहां पर बाबा महाकाल के दर्शन किए एवं उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के विकास एवं जनता की तरक्की के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की। विधि-विधान से पूजन पं. घनश्याम शर्मा ने करवाया। मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने परिवार के साथ मंगलवार को पूर्वाह्न 11.30 पर नृसिंह घाट स्थित हैलीपैड पर उतरे।

यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इन अवसरों पर महापौर मीना जोनवाल, विधायक दिलीप गुर्जर, रामलाल मालवीय, मुरली मोरवाल, महेश परमार, पूर्व विधायक बटुकशंकर जोशी, बाबूलाल मालवीय, वीरेन्द्रसिंह सिसौदिया, राजेन्द्र भारती, मनोहर बैरागी, महावीर प्रसाद वशिष्ठ, महेश सोनी, विक्रमसिंह पटेल, विवेक गुप्ता, राजेन्द्र वशिष्ठ, विक्की यादव, आजाद यादव, चेतन यादव, अनन्तनारायण मीणा, रामेश्वर पटेल, नूरी खान, भरत पोरवाल, सुरेन्द्रसिंह ठाकुर संभागायुक्त एमबी ओझा, आईजी राकेश गुप्ता, डॉ. रमणसिंह सिकरवार, कलेक्टर मनीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर, महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक अभिषेक दुबे सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ हैलीपैड से सीधे महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचे तथा वहां पर भगवान महाकाल का पूजन किया। इसके उपरान्त वे दोपहर 1 बजे हैलीपैड पहुंचे तथा भोपाल के लिए रवाना हुए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com