ब्यूनस आयर्स : दुनिया के पांचवें नंबर के टेनिस खिलाड़ी अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे। आस्ट्रेलियाई ओपन 14 जनवरी से शुरू हो रहा है। अक्टूबर में पोत्रो के घुटने में चोट आई थी, जिससे वह अभी तक उबर नहीं पाए हैं। ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए पोत्रो ने कहा कि वह धीरे-धीरे घुटने की चोट से उबर रहे हैं और जल्दी ही वापसी करेंगे, दुर्भाग्य से यह ऑस्ट्रेलिया में नहीं होगा। पोत्रो ने मार्च में इंडियन वेल्स मास्टर्स के फाइनल में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर को हराकर खिताब जीता था। इसके बाद सितम्बर में अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचे थे, जहां उनको खिताबी मुकाबले में वर्तमान में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अक्टूबर में शंघाई मास्टर्स के दौरान वह चोटिल हो गये थे।