पीएम नरेंद्र मोदी के पांच जनवरी को मेदिनीनगर (झारखंड) में प्रस्तावित कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच जनवरी को मेदिनीनगर (झारखंड) में प्रस्तावित कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। प्रधानमंत्री को पांचस्तरीय सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के जवान एक जनवरी की शाम से ही कार्यक्रमस्थल को पूरी तरह अपने घेर में ले लेंगे।

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा मानकों के तहत कार्यक्रम स्थल के नजदीक मोबाइल फोन जैमर लगाया जाएगा। इससे प्रधानमंत्री के कार्यक्रमस्थल पर रहने तक मोबाइल फोन से बात करना या फोन रिसीव करना नामुमकिन रहेगा। कार्यक्रमस्थल पर प्रवेश से पहले पुरुष व महिलाओं को अलग-अलग बने एक सुरक्षा जांच प्वांइट से होकर गुजरना पड़ेगा। इन जगहों पर बॉडी स्कैनर भी लगाया जा रहा है। इसके अलावा पूरा कार्यक्रम स्थल सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेगा, जिसकी मॉनिटरिंग जिला प्रशासन के साथ एसपीजी भी करेगी।

पूरे कार्यक्रम स्थल को चार सेक्टर व 48 खंडों में बांटा गया है, जहां जिला पुलिस के सहयोग के लिए अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की जाएगी। कार्यक्रम में व्यवस्था के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारी व राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इसके अलावा भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारी प्रतिनियुक्त किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में काले रंग पर लगा प्रतिबंध, परिचय पत्र दिखाने पर मिलेगा प्रवेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी पांच जनवरी को पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई आदेश जारी किए गए हैं। वहीं, पलामू एसपी स्तर से भी प्रमंडल के तीनों जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर उनके जिले से आने वाले विभिन्न विभागों के कर्मी या लोगों को काला रंग का वस्त्र या सामान के साथ नहीं आना सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। कार्यक्रम स्थल पर आने वाले कर्मी या लोग अपना पहचान पत्र अवश्य ले कर पहुंचेंगे।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों को इस बाबत पूर्व में ही निर्देशित किया जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि कार्यक्रम स्थल पर काली पोशाक जैसे कि काली चादर, काला पैंट व शर्ट, कोट, स्वेटर, मफलर, टाई, जूते व मोजा पहन कर कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचेंगे। इसके अलावा काले रंग के बैग व पर्स भी अपने पास नहीं रखा जाएगा। सभी विभागीय कर्मी या आने वाले लोग अपने साथ कोई भी पहचान पत्र रखेंगे।

इधर, कार्यक्रम स्थल पर रविवार को सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी आरंभ कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा बलों का ड्रील करना शुरू कर दिया गया है। वहीं, सुरक्षा मानकों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे है। जिले के उपायुक्त डा. शांतनु कुमार अग्रहरि व पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा स्वयं पूरी तैयारी की समीक्षा कर रहे है।

गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के विगत पलामू दौरे के क्रम में भी कार्यक्रम स्थल पर काले रंग के कपड़े के साथ प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com