नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत बरकरार है। कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान के साथ वर्ष 2018 का समापन किया है। हालांकि मेलबर्न टेस्ट के बाद कोहली को 3 अंकों का नुकसान हुआ है फिर भी वह दूसरे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 34 अंक आगे हैं। कोहली के 931 रेटिंग अंक हैं, जबकि विलियमसन के 897 अंक हैं। कोहली ने 135 दिनों से अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा शीर्ष 10 में शामिल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। पुजारा (834 अंक) चौथे स्थान पर हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा शीर्ष पर हैं, वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। रबाडा 178 दिनों से शीर्ष पर बने हुए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह सबसे युवा तेज गेंदबाज हैं। रबाडा के 880 रेटिंग अंक हैं, जबकि दूसरे स्थान पर काबिज एंडरसन के 874 अंक हैं। भारत की तरफ से शीर्ष 10 में केवल रवीन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ही जगह बना पाए हैं। जडेजा (796 अंक) छठें और अश्विन (770 अंक) आठवें स्थान पर हैं। हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन(415 अंक) शीर्ष पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर विंडीज के जेसन होल्डर (365 अंक) और तीसरे नंबर पर भारत के रवीन्द्र जडेजा (364 अंक) हैं। टीम रैंकिंग में भारतीय टीम(116 अंक) शीर्ष पर है। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड(108), तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड(107), चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका(106) और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया(102) की टीम है। पाकिस्तान 92 अंकों के साथ छठे व श्रीलंका 91 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।