गोपेश्वर : चमोली जिला मुख्यालय के नगर पालिका के सुभाषनगर वार्ड में पिछले एक सप्ताह से पेयजल की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं। कोई कार्रवाई न होने के कारण परेशान लोगों ने सोमवार को चमोली-गोेपेश्वर मोटर मार्ग पर पीजी कॉलेज के निकट जाम लगा दिया, जिससे आवाजाही रूक गई तथा वाहन भारी जाम में फंसे रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासन के लोगों के आने पर जाम को खोला गया।
सुभाषनगर निवासी अनूप पुरोहित अंकोला, सूर्य प्रकाश पुरोहित, पार्षद उपेंद्र सिंह भंडारी, संगीता, गोदांबरी, रंजना, संदीप बिष्ट का कहना है कि एक सप्ताह से उनके वार्ड में पानी नहीं आ रहा है। कई बार इसकी शिकायत जल निगम से की गई, मगर पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। महिलाओं के साथ ही छात्रों ने सड़क पर जाम लगाकर अपने गुस्से का इजहार किया। उपजिलाधिकारी चमोली बुसरा अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक मिथिलेश कुमार, जल निगम के सहायक अभियंता अरुण गुप्ता मौके पर पहुंचे। सहायक अभियंता ने बताया कि ठंड के कारण पानी का पाइप मंडल क्षेत्र में फटा हुआ है, जिससे पानी की सप्लाई में दिक्कत आ रही है। सोमवार को ही इसे ठीक कर लिया जाएगा। उपजिलाधिकारी चमोली ने जल निगम को निर्देश दिया कि जब तक पाइप लाइन ठीक की जाती है तब तक टैंकर से पानी की सप्लाई दी जाए ताकि लोग अपने रोजमार्रा के कार्य निपटा सकें।