मंत्री बोले, सिपाही के परिवार को 50 लाख आर्थिक मदद दी गयी, परिवार के सदस्य को नौकरी का भी आश्वासन
गोरखपुर : जिले के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री और गोरखपुर के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान गाजीपुर में सिपाही की मौत मामले पर प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर योगी सरकार बहुत ही गंभीर है। उन्होंने कहा कि किसी की जान की कीमत नहीं होती, लेकिन सिपाही के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। सरकार ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी आश्वासन दिया है। धर्मपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान ले लिया है। इस पर वे और कोई कमेंट नहीं करेंगे।
सिंचाई और गोरखपुर के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने आयुक्त सभागार में वार्ता के दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद द्वारा गाजीपुर की घटना में भाजपा के लोगों के शामिल के आरोप पर चुप्पी साधे रखी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला है, इसलिए वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। किसान का धान ठीक से खरीदा जाए सरकार द्वारा घोषित मूल्य उसको मिले। पिछले साल सहजनवां में धान केन्द्र का निरीक्षण किया था। जीडीपी मापने का पैमाना कृषि ही होती है। किसानों को समय से खाद और बीज मिले. 98400 मीट्रिक टन धान की खरीद करनी थी। अभी 47 हजार मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। फरवरी तक गोरखपुर में इस लक्ष्य को पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा नहरों को पर्याप्त मात्रा में पानी दिया जा रहा है। आठ नदियों को जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है।