लखनऊ : उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की ओर से अपने 42वें स्थापना दिवस पर 30 दिसम्बर को विभिन्न प्रकाशित पुस्तकों के लिए पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। इसके लिए संस्थान में एक समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें 33-33 लोगों का चयन किया गया है, जो नामित एवं सर्जना पुरस्कार प्राप्त करेंगे। उप्र हिन्दी संस्थान का 30 दिसम्बर को स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप से राज्यपाल राम नाईक एवं अध्यक्षता डॉ. सदानन्द प्रसाद गुप्त करेंगे। इस अवसर पर चार प्रकार के पुरस्कारों का वितरण होगा। इसमें नामित पुरस्कारों के लिए आचार्य देवेन्द्र, वरिष्ठ साहित्यकार रामनगीना मौर्य, देवेन्द्र देव मिर्जापुरी, कन्हैयालाल, बृजनाथ श्रीवास्तव, अभिनव अरुण, डॉ.सरोजनी पाण्डेय, डॉ. रविशंकरण पाण्डेय, सूर्यनाथ सिंह, अलका प्रकाश, अनूप प्रकाश, एमआई राजस्वी, आलोक सक्सेना, उमाशंकर शुक्ल, ओमप्रकाश शुक्ल, शिवमूर्ति सिंह, डॉ. दयाराम वर्मा बैचेन, शीला पाण्डेय, हरीलाल मिलन, रघोत्तम शुक्ल, ओमप्रकाश सिंह, कुसुम बुढ़लाकोठी, ददन उपाध्याय, सुरेश कुमार सिंह, मुन्ना तिवारी, मरियम शर्मा, सचीन्द्र शुक्ला, डॉ. मुकेश कुमार, राधेश्याम शुक्ल, पंकज प्रसून, हरीओम तत्सत ब्रह्म शुक्ल, भगवंत अनमोल और शशि शुक्ला के नाम का चयन किया गया है।
इसी तरह से सर्जना पुरस्कारों के लिए डॉ.दयाराम मौर्य, डॉ.चन्द्रभूषण त्रिपाठी, डॉ.राधेश्याम मौर्य, डॉ.ब्रजेन्द्र नारायण, जयकृष्णराय तुषार, शिवकुमार बिलगरामी, देवव्रत चौबे, डॉ. बालेन्दु, डॉ. मोनिका, व्यासमणि त्रिपाठी, कृष्ण कुमार पाण्डेय, डॉ.सत्येन्द्र पाल सिंह, आरवी सिंह, इन्द्रबहादुर सिंह इंद्रेश, इन्द्रेश कुमार गुप्ता, सुमित्रा पाण्डेय, संतोष कुमार सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, डॉ. छाया चक्रवर्ती, कैलाश नाथ पाण्डेय, अशोक अंजुम, डॉ.सांत्वना मिश्रा, डॉ.सतीश चतुर्वेदी, सत्यप्रिय पाण्डेय, डॉ.विजय सिंह राघव, संजीव कुमार गंगवार, कैलाश व्दिवेदी, दिलीप तिवारी, डॉ. राजेन्द्र त्रिपाठी, मदन कुमार वर्मा, डॉ. विनम्रसेन, मंजरी शुक्ला और अवंतिका सिंह के नामों का चयन किया गया है। इस अवसर पर दो पुरस्कारों का और वितरण होगा। इसमें हरिवंश राय बच्चन युवा गीतकार पुरस्कार शुभम श्रीवास्तव को और बद्री प्रसाद स्मृति सम्मान बीना शर्मा को मिलेगा। ये सभी पुरस्कारों का वितरण उप्र हिन्दी संस्थान के यशपाल सभागार में अपराह्न दो बजे के बाद राज्यपाल के हाथों होगा।