भाजपा के लोग अहंकारी रवैया छोड़ें तो लेंगे कार्यक्रमों में भाग: आशीष पटेल

लखनऊ : अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने शनिवार को बातचीत में कहा कि भाजपा अहंकारी रवैया छोड़ें तो किसी भी कार्यक्रम में भाग लिया जाएगा। हमारे कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश में भाजपा के द्वारा पूरा सम्मान मिलना चाहिए। आशीष ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के प्रमुख नेताओं का अहंकारी रवैया है। अगर उन्होंने इसे नहीं बदला तो लोकसभा चुनाव तक पार्टी किसी कार्यक्रम में भाग नहीं लेगी। सरकार और भाजपा के नेता अपमानजनक व्यवहार कर रहे हैं। हमारी लड़ाई अहंकारी व्यवहार के खिलाफ है।
विधान परिषद सदस्य श्री पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2014 के चुनाव में पिछड़ों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा किया गया था। इनका उनका अपमान किसी भी तरह से नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने अपनी बात उचित फोरम पर रख दिया है। मुझे विश्वास है कि भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व इसका ध्यान लेगा और हमारी जो समस्याएं हैं, उसे समाप्त करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं है। उनकी नीतियां विकास वाली हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर ही मंत्री अनुप्रिया पटेल भूटान के प्रधानमंत्री को रिसीव करने गयी थी। गौरतलब है कि गाजीपुर में महाराजा सुहेलदेव की याद में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में अपना दल के लोग नहीं पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री के मंच पर अपना दल से जुड़े लोगों की अनुपस्थिति से राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com