मेलबर्न : मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत से मात्र दो कदम दूर है। चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन का खेल खत्म होने पर 8 विकेट पर 258 रन बना लिए हैं। पैट कमिंस 61 और नाथन लियोन 06 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रलियाई टीम को अभी जीत के लिए 141 रनों की जरूरत है, जबकि उसके केवल दो विकेट शेष हैं और अभी एक दिन का खेल बाकी है। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 443 रन बनाकर घोषित की थी। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा (106) ने शतक जमाया था। मयंक अग्रवाल (76), कप्तान विराट कोहली (82) और रोहित शर्मा (नाबाद 63) अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे थे। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं।
399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज फिंच दूसरे ही ओवर में 3 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर कैच आउट हो गए। हैरिस को जडेजा ने 13 रन पर मयंक के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। 63 के कुल स्कोर पर शमी ने उस्मान ख्वाजा (33) को पगबाधा कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने 114 के कुल स्कोर पर शॉन मार्श (44) को पगबाधा कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। 135 के कुल स्कोर पर मिशेल मार्श को रवींद्र जडेजा ने कोहली के हाथों कैच आउट करा कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। मार्श ने 10 रन बनाए। ईशांत शर्मा ने ट्रेविस हेड (34) को बोल्ड कर भारत को छठी सफलता दिलाई। इसके बाद 176 के कुल स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने टिम पेन को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया। पेन 26 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद शमी ने 215 के कुल स्कोर पर मिचेल स्टार्क (18) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया। भारत की तरफ से दूसरी पारी में रवीन्द्र जडेजा ने तीन, मोहम्मद शमी व जसप्रीत बुमराह ने दो-दो और ईशांत शर्मा ने 1 विकेट लिया।