‘आप’ सांसद ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखा पत्र
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार से उत्तर प्रदेश के 25 हजार मदरसा शिक्षकों को वेतन जारी करने की मांग की है। सिंह ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। सिंह ने पत्र में 25 हजार मदरसा शिक्षकों को पिछले 34 माह से वेतन नहीं मिलने की बात कही है। उन्होंने पत्र के जरिए बताया कि बिना वेतन के काम कर रहे मदरसा शिक्षकों को आर्थिक कमी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नई नीतियों के मुताबिक शिक्षकों के वेतन का 60 प्रतिशत केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार को देना है।
मदरसा शिक्षकों को साल 2016-17 में यू-डीआएसई (U-DISE) कोड लेने को कहा गया। उसे लेने में एक साल का समय लग गया। इसी बीच अगले साल 2017-18 में यू-डीआएसई कोड में सौ प्रतिशत अपडेट मांगा गया जिससे शिक्षकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सिंह ने कहा कि पुरानी नीति के मुताबिक वेतन के वितरण में 25 प्रतिशत राज्य व 75 प्रतिशत केंद्र सरकार देती थी जिसे बाद में 40- 60 प्रतिशत कर दिया गया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मांग की कि पुरानी नीति लागू कर वेतन वितरण किया जाए और शिक्षकों की समस्याओं का समाधान निकाला जाए।