नया साल शुरू होने से पहले ही आम जनता को शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के रेट में बड़ी राहत मिली. हालांकि शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतें हरे निशान के साथ खुली और ट्रेडिंग के दौरान इसमें करीब डेढ़ प्रतिशत की तेजी देखी गई. सुबह में कच्चा तेल 53 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि घरेलू बाजार में राहत का सिलसिला अभी भी जारी है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार सुबह पेट्रोल की कीमत में 19 पैसे और डीजल में 14 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है. पेट्रोल और डीजल में लगातार दूसरे दिन गिरावट का सिलसिला देखा गया. आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल में और भी कटौती होने की उम्मीद है.
आम आदमी के लिए राहत की उम्मीद बढ़ी
दिल्ली में पेट्रोल के रेट में 19 पैसे की कटौती के बाद यह 69.55 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. वहीं डीजल 63.62 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर रहा. इसके अलावा कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के रेट क्रमश: 71.65 रुपये, 75.18 रुपये और 72.16 रुपये के स्तर पर रहे. वहीं डीजल के रेट कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 65.37 रुपये, 66.57 रुपये और 67.16 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर रहे. चारों शहरों में डीजल के रेट में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है. पेट्रोल और डीजल के रेट में चल रही नरमी आने से आम आदमी के लिए राहत की उम्मीद बढ़ी है.
डीजल पिछले 11 महीने में सबसे कम
पेट्रोल के प्रति लीटर मौजूदा रेट पिछले 1 साल से भी ज्यादा में सबसे कम है. इससे पहले 1 जनवरी 2018 को पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 69.97 रुपये थी. वहीं 1 जनवरी 2018 को कोलकाता में पेट्रोल 72.72 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 77.87 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 72.53 रुपये प्रति लीटर का स्तर था. इसके अलावा डीजल के दाम का यह स्तर करीब 11 महीने बाद देखने को मिला है. 26 जनवरी 2018 को दिल्ली में डीजल की कीमत 63.65 रुपये प्रति लीटर थी. इसी दिन कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल का रेट क्रमश: 66.32 रुपये, 67.78 रुपये और 67.12 रुपये प्रति लीटर था.