नई दिल्ली : गूगल ने साल 2018 की सबसे ज्यादा सर्च की हुई चीजों की सूची आज गुरुवार को जारी कर दी है। फिल्मों की बात करें तो इस साल सुपरस्टार रजनीकांत और खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 को सर्च किया गया है। उसके बाद ‘बागी-2’ और ‘रेस 3’, चौथे नंबर पर ‘एवेंजर्स इन्फिनिटी वार’ और पांचवे स्थान पर ‘टाइगर जिंदा’ है रही। हाउ टू टर्म की बात करें तो सबसे ज्यादा हाउ टू सेंड स्टिकर ऑन व्हाट्सएप सर्च हुआ है। हाउ टू लिंक आधार विद मोबाइल नंबर है। इसके बाद हाउ टू मेक रंगोली, चौथे नंबर पर हाउ टू पोर्ट मोबाइल नंबर और 5वें नंबर पर हाउ टू इनवेस्ट इन बिटक्वॉइन सर्च किय गया है। नियर मी लिस्ट में मोबाइल स्टोर, सुपर मार्केट, गैस स्टेशन, कैश प्वाइंट, कार डीलर्स सर्च किया गया है।
सबसे ज्यादा सर्च गाना : गाने की बात करें तो इस साल पहले नंबर पर ‘दिलबर दिलबर’ गाना है, जबकि दूसरे नंबर पर ‘दारू बदनाम’, तीसरे पर ‘तेरा फितूर’, चौथे पर ‘क्या बात है’ और पांचवे पर ‘देखते देखते’ गाना है। सबसे ज्यादा सर्च सेलिब्रिटी : पहले नंबर पर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वॉरियर, इसके बाद निक जोनस, सपना चौधरी, प्रियंका चोपड़ा और पांचवें पर आनंद आहुजा हैं। उल्लेखनीय है कि गूगल ने इस सर्च को विभिन्न भागो में बांटा है। भारत में किए गए ओवर ऑल सर्च की बात करें तो सबसे ज्यादा फीफा वर्ल्ड कप-2018 पहले नम्बर पर है। दूसरे नंबर पर लाइव स्कोर जबकि तीसरे पर आईपीएल 2018, चौथे पर कर्नाटक इलेक्शन परिणाम और पाचवें नंबर पर बाल वीर है।