बनारस में 34 मंदिरों का अस्तित्व खतरे में, मलवे में मिले 200 शिवलिंग
‘भाजपा भगाओ, भगवान बचाओ’ यात्रा निकालेगी ‘आप’, शामिल होंगे अपना दल के नेता भी
-डी.एन. वर्मा
लखनऊ : अयोध्या और काशी में योगी सरकार द्वारा प्राचीन और एतिहासिक मन्दिरों को तोड़े जाने के खिलाफ जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए आम आदमी पार्टी यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ता अयोध्या से काशी तक भाजपा भगाओ, भगवान बचाओ यात्रा करेंगे। इसकी शरुआत 12 जनवरी से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से होगी। इस यात्रा में अपना दल के नेता भी शामिल होंगे। प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था के खिलाफ और संजली को न्याय दिलाने एवं घटना की सीबीआई जाँच की मांग को लेकर 27 दिसंम्बर, गुरूवार को आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आन्दोलन, धरना प्रदर्शन करेगी।
यूपी के सभी जिला मुख्यालयों पार्टी का धरना-प्रदर्शन आज
राजधानी लखनऊ में बुधवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि काशी को क्योटो बनाने के नाम पर मोदी के करीबी एक व्यवसायी को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिसके अगवानी में लाल कार्पेट भी काशी में बिछाई जा चुकी है। काशी के जो सेवयिक हैं उनको कब्जेदार बताकर उनके बिल्डिंगों को तोड़ा जा रहा है। काशी में लगभग 34 मंदिरों का अस्तित्व खतरे में है, जिसमें शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर शामिल हैं। काशी में लगभव 200 शिवलिंग मलवे में मिले हैं, जो इसके उदाहरण हैं कि किस तरह से काशी में शिवालयों का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है। काशी में लगभग 275 मकान भी गिराए जाने की बात सामने आ रही है। विकास के नाम पर काशी की पहचान और संस्कृति को ही मोदी सरकार खत्म करना चाहती है।
प्रेसवार्ता के दौरान सांसद संजय सिंह ने कहा भाजपा सरकार पुरातत्व विभाग में दर्ज काशी के प्राचीन मंदिरों को तोड़ रही है। मंदिरों को तोड़ने की प्रकिया पिछले एक साल से चल रही है। भाजपाई अयोध्या में कहते है राम लला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनायेंगे लेकिन काशी में कहते है भोले बाबा हम आयेंगे मंदिर सभी तुडवायेंगे। अयोध्या में 176 मन्दिरों को भी तोड़ने की नोटिस भाजपा सरकार ने दे दी है और ये अंतिम नोटिस है इसके बाद अयोध्या में भी प्राचीन मन्दिरों को तोड़ने की प्रकिया शुरू हो जाएगी।