पंजाबी यूनिवर्सिटी के अंगूठा छाप सात मालियों को जिला प्रशासन द्वारा 30 दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए प्रीजाइडिंग अफसर नियुक्त कर दिया गया। ये नियुक्तियां प्रशासन द्वारा किस आधार पर की गईं, इस बारे में फिलहाल किसी के पास कोई जवाब नहीं है। अधिकारी अब इस गलती को सुधारने में लगे हुए हैं। इन मालियों की ड्यूटी में क्या बदलाव किया जाता है, इसके बारे में रिहर्सल में पता चलेगा।
बारादरी स्थित स्केटिंग हाल में मुलाजिमों की रिहर्सल सोमवार को रखी गई थी। इस दौरान उक्त मामला सामने आया। जिन मालियों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें पाला सिंह, जसवंत सिंह, हरपाल, हरबंस सिंह, राजन नारायण व हरपाल सिंह शामिल हैं। उक्त मालियों से जब बात करने की कोशिश गई तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।
दूसरी ओर मौके पर मौजूद सनौर ब्लॉक के इंचार्ज सुरिंदर सिंह ने बताया कि यह तकनीकी गलती हो सकती है। मुलाजिमों की ड्यूटी चुनाव अफसर द्वारा ही लगाई जाती है। यह मामला अब प्रशासनिक अधिकारियों के ध्यान में लाया जाएगा।
प्रीजाइडिंग अफसर नियुक्त करने के बारे में एक्सईएन मनजीत सिंह का कहना है कि यूनिवर्सिटी द्वारा लिस्ट सही बनाकर भेजी गई थी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गलती की गई है। अब माली प्रार्थना पत्र जिला प्रशासन को देंगे। इसके बाद इनकी ड्यूटी कैंसिल की जाएगी। जानकारी के अनुसार मालियों ने अपनी ड्यूटी में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है।