नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियल तक जा पुहंचा। यह इस सीजन का दूसरा सबसे कम ताममान बताया जा रहा है। इससे पहले दिल्ली का तापमान 3.7 डिग्री तक जा पहुंचा था। बुधवार को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है। हवा की क्वालिटी ‘गंभीर श्रेणी’ से निकल कर ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में आ गई है। दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए कल (मंगलवार) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सरकार ‘जरूरत पड़ने पर’ ऑड-ईवन (सम-विषम) योजना लागू करेगी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार अपना काम कर रही है, लेकिन हर किसी को वायु प्रदूषण घटाने के लिए काम करना चाहिए।
दिल्ली की हवा लगातार चौथे दिन मंगलवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में रही थी, जिसके बाद आज तोड़ा सा मामूली सुधार हुआ है| अधिकारियों ने कहा कि तेज हवाएं चलने से कुछ राहत मिली है जिससे हवा की क्वालिटी में कुछ सुधार हुआ है। सीपीसीबी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के 23 इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर था। जबकि 12 क्षेत्रों में एयर क्वालिटी बहुत खराब थी। सीपीसीबी ने कहा कि मंगलवार को पीएम 2.5 का स्तर 263 रिकॉर्ड किया गया और पीएम 10 का स्तर 400 रहा।