लखनऊ। सीतापुर रोड स्थित सुश्रत हास्पिटल एवं रामलीला पार्क चौक निकट लोहिया पार्क में मंगलवार को गरीब एवं असहायों को लगभग 550 कम्बल वितरित किये गये। कम्बल पाकर सर्दी से ठिठुर रहे गरीब वृद्धजन एवं महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। चौक में लोहिया पार्क के निकट रामलीला मैदान में लगभग 250 लोगों को उत्तर विधानसभा विधायक डा. नीरज बोरा एवं प्रदेश महामंत्री व विधायक पकंज सिंह ने कंबल वितरित किया। वहीं दूसरी तरफ फैजुल्लागंज में सीतापुर रोड स्थित सुश्रत हास्पिटल के सामने पार्क में लगभग 300 कम्बल वितरत किये गये।
इस दौरान विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि गरीबों व असहायों को वस्त्र देना सबसे पुण्य कार्य है। ठंड से बचाव के लिये जिला प्रशासन के सहयोग से जगह-जगह शिविर लगाकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार का सख्त निर्देश है कि कोई भी गरीब ठंड से पीड़ित नहीं रहे। इसके लिये प्रदेश सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। मौके पर मौजूद भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक पंकज सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही सच्ची सेवा है। यदि पात्र को वह सामान मिल जाये जिसकी वास्तव में उसे जरूरत है तो दिये गये सामान का मान अपने आप बढ़ जाता है।
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष डा. विवेक सिंह तोमर, मंडल अध्यक्ष अनूप सिंह, मंडल अध्यक्ष राम शरण सिंह, मंडल अध्यक्ष अतुल अग्रवाल, पार्षद रमेश कपूर बाबा, पार्षद राघव राम तिवारी, पार्षद पृथ्वी गुप्ता, पार्षद अमित मौर्या, पार्षद प्रदीप शुक्ला टिंकू, सतीश वर्मा, लवकुश त्रिवेदी, शालू टंडन, अवधेश शुक्ला, कमल अग्रवाल, विकास मिश्रा, शिवम अग्रवाल, अवधेश कुमार, किशोर प्रजापति, राजीव मेहरोत्रा, राकेश पाण्डेय, अनिल मिश्रा, सोनू बाजपेयी, रीता सिंह, रमेश तिवारी, अमर नाथ तिवारी, संजय द्विवेदी, शैलेन्द्र राजपूत सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।