Lucknow : क्वीनमेरी में तीमारदार व गार्डों में मारपीट, अफरातफरी

यहां के गार्ड अक्सर करते हैं गुंडागर्दी, पीड़ित पर करते रहते हैं हमला

लखनऊ : केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) में मंगलवार को तीमारदार व गार्ड के बीच मारपीट हुई। तीमारदार के हाथ, पैर और चेहरे पर चोट आईं। वहीं गार्ड के सिर में चोटो आई हैं। दोनों ने एक दूसरे पर अभद्रता का आरोप लगाए हैं। तीमारदार का आरोप था कि वह भर्ती पत्नी को देखने जा रहे थे। उनके लिए कुछ दवाएं ले जा रहे थे। सुरक्षा गार्ड ने बदसलूकी की। गाली-गलौच किया। विरोध करने वा गार्ड मारपीट पर की। वहीं गार्ड का आरोप था कि तीमारदार ने बदसलूकी की। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को गिरफ्तार कर लिया है।

सीतापुर निवासी गीता क्वीनमेरी के सेप्टिक सीमिया वार्ड में बेड 139 पर भर्ती है। पति एसएन त्रिपाठी मंगलवार को डॉक्टर की सलाह पर दवाएं लेकर मरीज के पास आ रहे थे। तभी सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोक लिया। तीमारदार एसएन त्रिपाठी का आरोप है की गार्ड ने रोकने के बाद अभद्रता शुरू कर दी। गाली-गलौच करने लगा। भीतर जाने से साफ मनाकर दिया। इस पर उन्होंने कहा कि मरीज को दवा देनी है। आरोप हैं कि सुरक्षा गार्ड ने दवा बाद में देने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों में नोक-झोक शुरू हो गई। दोनों में हाथपाई शुरू हो गई। इसमें तीमारदार के हाथ पैर व सिर में चोटें आई हैं। वहीं गार्ड प्रियांशु अवस्थी के सिर, चेहरे और हाथ में चोटे आई हैं। नाराज गार्ड एकत्र हो गए। काम काज ठप कर दिया।

प्रदर्शन की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। दोनों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया। दोनों पक्षा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसओ चौक उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि तीमारदार पर मारपीट करने का आरोप लगाकर गार्ड उसकी गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे लेकिन तीमारदार के काफी हाथ व मुंह पर चोट के कई निशान थे। दोनों ने एक-दूसरे को पीटा है। शांति भग के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com