सीएम नितीश बोले, हर साल मनायी जायेगी अटलजी की जयंती, लगेगी भव्य प्रतिमा

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती हर साल राजकीय समारोह के रूप में मनायी जायेगी। इसके लिए उनकी प्रतिमा स्थापित की जायेगी। मुख्यमंत्री मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पटना में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने के लिए स्थान खोजा जा रहा है। अटल जी की देश की राजनीति में जो भूमिका है और जिस तरह उन्होंने राजनीति में सौहार्द का वातावरण बनाये रखा इसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जायेगा। प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने जिस तरह देश को चलाने की कोशिश की, एकजुटता बनाये रखा उसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा अटल जी के प्रति मेरी व्यक्तिगत श्रद्धा है। उनका आशिर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहा, जिसे मैं भुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि अटल जी का गठबंधन में व्यवहार सकारात्मक रहता था और वह अविस्मरणीय है। विपक्षियों के प्रति भी उनका व्यवहार देखने लायक रहता था। उनकी मृत्यु हुई तो पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षो में किसी राजनेता को इतना सम्मान नहीं मिला। समाज के हर तबके में उनके प्रति श्रद्धा है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित अन्य नेता मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com