नीलगाय से टकराकर पुलिस जीप पलटी, तीन पुलिसकर्मी घायल

चित्रकूट : झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को गश्त के दौरान छिवलहा गांव के पास अचानक नील गाय के सामने आ जाने से मऊ कोतवाली की जीप पटल गई। हादसे में गाड़ी में सवार तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी श्याम प्रताप सिंह ने घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत में सुधार न होने पर दो पुलिस कर्मियों को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। जहां अभी भी दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा के निर्देश पर जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार की तड़के मऊ कोतवाली पुलिस झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त कर रही थी।

इसी दौरान अचानक गाड़ी के सामने नील गाय आ गई। जिसको बचाने के चक्कर में पुलिस की गाड़ी गड्ढ़े में पलट कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस सड़क हादसे में सरकारी जीप में सवार मऊ कोतवाली के पुलिस कर्मी मनोज यादव, रमाकांत दूबे और अंकित सचान घायल हो गये। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी श्याम प्रताप सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से सड़क हादसे में घायल हुए पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों द्वारा मनोज यादव और रमाकांत दुबे को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी श्याम प्रताप ने दोनों को प्रयागराज ले जाकर जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां अभी भी दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com