नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी पूंठ कलां गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास सोमवार दोपहर एक पेट्रोल पंप मालिक से बदमाशों ने 29 लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। सूचना मिलते ही बाहरी जिले के एडिशनल डीसीपी राजेन्द्र सिंह सागर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस पीड़ित अनिल शर्मा के बयान पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित परिवार के साथ रोहिणी में रहते हैं। कंझावला रोड पर रोहिणी सेक्टर-23 में सेनानी सर्विस सेंटर के नाम से अनिल शर्मा का पेट्रोल पंप हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार दोपहर अनिल अपने एक कर्मचारी के साथ मर्सिडीज कार में बैंक में रुपये जमा कराने आए थे। बैंक पहुंच अनिल शर्मा ने कार से उतरकर रकम से भरा बैग जैसे ही बाहर निकाला। हथियार बंद लुटेरों ने अनिल शर्मा को घेर लिया और अनिल शर्मा से रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग गए। बैग में 29 लाख रुपये थे। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में पता चला है कि बदमाशों की संख्या 6-7 थी और वह तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर कंझावला की ओर भागे है।