बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह पिछले काफी दिनों से अपने बयानों के कारण चर्चाओं में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले नसीरुद्दीन ने बुलंदशहर में गोहत्या की अफवाह के बाद भड़की हिंसा को लेकर एक बयान दिया कि, ‘हिन्दुस्तान का माहौल बेहद खराब है. यहां एक पुलिस अफसर की मौत से ज्यादा अहमियत गाय की मौत को दी जाती है.’ आपको बता दें नसीर के इस बयान के बाद से ही बवाल मचा हुआ है.
हाल ही में बॉलिवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने नसीरुद्दीन शाह के बयान पर कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कभी भी एक मुसलमान, हिन्दू या फिर किसी धर्म का होने के कारण किसी के साथ कुछ होता है, लेकिन ऐक्टर्स की बात नहीं सुनी जाती है. हम कुछ भी करते हैं तो गलत हो जाता है, जबकि हमारी जरूरत सब जगह होती है, फिर चाहे वह पॉलिटिक्स हो, स्पोर्ट्स में हो या चैरिटी में हो. किसी भी चीज के लिए एक ऐक्टर बिना सोचे आगे आ जाता है, लेकिन जब एक ऐक्टर को लटकाना होता है, बड़ी आसानी से लटका दिया जाता है. यह ऐक्टर होने का दुःखद पार्ट है.’
इतना ही नहीं सुनील शेट्टी ने आगे ये भी कहा हैं कि, ‘मुझे लगता है नसीर भाई ऐसा ही कुछ कहना चाहते हैं. हम ऐक्टर्स ही क्यों हमेशा सॉफ्ट टारगेट बनते हैं. मुझे लगता है कि सोशल मीडिया बहुत ही पावरफुल है, इसलिए यह सब होता है. मैंने कभी भी सोशल मीडिया के लाइक्स पर ध्यान नहीं दिया मैं तो निजी जिंदगी की इज्जत पर विश्वास रखता हूं.’