रबी सीजन में किसानों के लिए यूरिया की कमी होने की ख़बरों का सरकार ने खंडन किया है। केन्द्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि देश में यूरिया आपूर्ति आरामदायक स्थिति में है विभिन्न राज्यों को उनकी मांग की तुलना में अधिक उर्वरक उपलब्ध कराया गया है।
गौड़ा ने कहा कि यह संकट राज्यों की वितरण प्रणाली से जुड़ा हुआ है और यह केन्द्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश है। बता दें कि ऐसी ख़बरें आई थीं कि कांग्रेस शासित राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों को सररकार ने जानबूझ कर कम मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाया है।
रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि उनका मंत्रालय राज्य के मुख्य सचिवों से प्रतिदिन सम्पर्क में है और कहीं भी खाद की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि देशभर में यूरिया और उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। हमने राज्यों को उनकी आवश्यकता से अधिक आपूर्ति की है। दिसम्बर महीने विशेषकर रबी सीजन के लिए 21 दशमलव तीन-तीन लाख मीट्रिक टन उर्वरक की आवश्यकता थी, जबकि इसकी उपलब्धता 25 लाख मीट्रिक टन है।