भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी व मध्यप्रदेश रोज सोसायटी भोपाल द्वारा आगामी 12 एवं 13 जनवरी को अखिल भारतीय वार्षिक गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल के लिंक रोड नम्बर-1 स्थित शासकीय गुलाब उद्यान में इस दो दिवसीय गुलाब प्रदर्शनी का शुभारंभ 12 जनवरी को सुबह 10 बजे होगा। उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी उपसंचालक डॉ. आशा उपवंशी वासेवार बताया कि प्रदर्शनी पूरे देश के सभी गुलाब पुष्प प्रदर्शकों के लिए खुली रहेगी, जिसमें व्यक्तिगत, शासकीय-अद्र्धशासकीय संस्थाएं, फैक्ट्री व व्यावसायिक उत्पादक शामिल हो सकते हैं।
प्रदर्शनी में गमले में रोपित गुलाब तथा कटे पुष्प-गुलाब, सेवंती, ग्लोडियोली, रजनीगंधा, गेंदा-गेंदी, संकर गेंदा, डहेलिया, जरबेरा एवं अन्य उत्कृष्ट पुष्पों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बागवानी का शौक रखने वाले सभी पुष्प उत्पादक गुलाब प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए उत्कृष्ट पुष्प प्रादर्शों का रजिस्ट्रेशन आगामी 11 जनवरी को दोपहर 2 बजे से लेकर 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक कर सकते हैं। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले उत्कृष्ट पुष्प विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। सभी वर्गों के लिए उक्त गुलाब पुष्प प्रदर्शनी में 46 पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं। प्रदर्शन में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागी और किसान अधिक जानकारी के लिए उद्यान विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।