नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों की मांग पर 24 व 26 दिसम्बर को सदन में अवकाश की घोषणा की है। सदस्यों ने क्रिसमस (25 दिसम्बर) के मद्देनजर अवकाश घोषित करने की मांग की थी। संसदीय कार्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शुक्रवार को सदस्यों की मांग पर लोकसभा अध्यक्ष को सूचित कराते हुए कहा था कि 25 दिसम्बर को क्रिसमस का अवकाश है। ऐसे में दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले सदस्य त्योहार के एक दिन पहले 24 दिसम्बर को सदन की बैठक में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र में समय पर नहीं पहुंच पाएंगे। साथ ही क्रिसमस के अगले दिन भी सदस्यों ने सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में असमर्थता जाहिर करते हुए अवकाश घोषित किए जाने का आग्रह किया था। महाजन ने सदन को इस संबंध में सूचित करते हुए कहा कि 24 और 26 को अवकाश रहेगा और पुन: 27 दिसम्बर को सदन की बैठक होगी।