लखनऊ : राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि सभी व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सर्तक एवं जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि निश्चित समयान्तराल पर स्वास्थ्य का परीक्षण कराते रहने से रोग का पता चल जाता है जिसका उपचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार स्वास्थ्य परीक्षण कराना हर प्रकार से लाभदायक होता है। राज्यपाल राम नाईक ने गुरूवार को राजभवन चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के उद्घाटन अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि शरीर के स्वस्थ रहने के साथ ही मन भी स्वस्थ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों से योग का प्रभाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि योग से मन, मस्तिष्क एवं शरीर हर प्रकार से स्वस्थ रहता है। सभी लोग साथ मिलकर योग करें। राज्यपाल ने राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखकर काम करें तथा राजभवन की कीर्ति एवं यश को बढ़ायें। राज्यपाल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के चिकित्सकों को सहयोग करने के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुझे चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करके खुशी है।
इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव तथा राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन भी उपस्थित रहे। चिकित्सा शिविर में राज्यपाल राम नाईक ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में राजभवन चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल निर्वान एवं महिला चिकित्साधिकारी डॉ. गीता चौधरी सहित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पी.के सिंघानिया आदि लोग मौजूद रहे। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 260 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया जिसमें 148 व्यक्तियों ने फिजिशियन, 134 व्यक्तियों ने हृदय रोग विशेषज्ञ सेे, 62 व्यक्तियों ने हड्डी रोग विशेषज्ञ सेे, 100 व्यक्तियों ने नेत्र रोग विशेषज्ञ सेे, 72 व्यक्तियों ने दंत चिकित्सक से परीक्षण कराकर उचित चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। शिविर में 46 व्यक्तियों की ईसीजी, 176 व्यक्तियों की मुधमेह तथा 55 व्यक्तियों की हिमोग्लोबीन की जांच भी की गयी।