आस्था व मंदिरों के शहर वाराणसी में ही मंदिरों का वजूद खतरे में -दीपक सिंह

लखनऊ : कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आस्था व मंदिरों के शहर वाराणसी में ही मंदिरों का वजूद खतरे में है। वहां पर एक कॉरिडोर बनाने के नाम पर इलाके के कई मंदिर ध्वस्त किए जा रहे हैं जिसको लेकर वाराणसी की आम जनता, धर्माचार्य आदि के विरोध करने के वजूद भी मंदिर तोड़ने का काम नहीं रुक रहा है। जबकि मौजूदा सरकार वोट लेने की खातिर धर्म का ठेकेदार बनती है। कल थाना लंका में तोड़े गए मंदिरों के अवशेष व शिवलिंग बरामद किए गए जो दर्जनों की संख्या में कूड़े के ढेर व मलबे में फेंके गए थे। इस तरह से धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाई जा रही है तथा अस्सी नदी भी पटवा कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। दीपक सिंह ने कहा कि धर्म, आस्था और मंदिर के नाम पर सियासत करने वाली भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com