लखनऊ : मुख्यमंत्री आदित्यानाथ ने गुरूवार विपक्ष पर जमकर हमला बोला। योगी ने कहा कि आज विपक्ष जिस तरह इनवेस्ट समिट घोटालों की बात कर रही है, उसका खुलासा सरकार ने ही किया था। योगी ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में सुरक्षा का माहौल बनाया है। योगी ने कहा कि रिवर फ्रंट व्यू जैसा काम हमारी सरकार में नहीं हुआ। ये लोग हमें समझा रहे है, जो इसमें लिप्त थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले किसी को आवास नही मिल रहा था। प्रधानमंत्री के सहयोग के बावजूद काम नही होता था। पर अब काम युद्ध स्तर पर चल रहा है, आज गरीबो के घर बने है, जिनको जरूरत थी उनको आज घर मिल रहे है।
सीएम ने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत सभी को कनेक्शन दिया जा रहा है, 92 लाख लोगों को निशुल्क कनेक्शन देने का काम हमारी सरकार ने किया है, उत्तर प्रदेश के अंदर बिजली विभाग की स्थिति खराब थी उनको हमने सही कर दिया है। किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि अब किसान के चेहरे पर आज बिजली की खुशी देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों से सीधा गेंहू और धान खरीदा है, 44 हजार करोड़ का गन्ना किसानों का भुगतान किया गया है, हमने किसानों का रजिस्ट्रेशन कराया है ,जिससे सीधे पैसा उनके पास जा रहा है, 3 हजार क्रय केंद्र सरकार द्वारा खोले गए है। 5500 करोड़ के सॉफ्ट लोन की भी व्यवस्था की है।