NR : लखनऊ-बाराबंकी मेमू सहित कई ट्रेनें निरस्त

लखनऊ : उत्तर रेलवे प्रशासन ने बुधवार से रेल पटरियों का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। इसलिए लखनऊ-बाराबंकी मेमू और ऐशबाग-कल्याणपुर मेमू सहित करीब 12 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है,जबकि कई ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने आज यहाँ बताया कि उत्तर रेलवे ने मानकनगर स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर पटरियों की मरम्मत का काम बुधवार से शुरू कर दिया है। यह मरम्मत कार्य शुक्रवार तक चलेगा। इसलिए मानकनगर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कानपुर से लखनऊ व लखनऊ से बाराबंकी जाने वाली मेमू ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा। जबकि कई अन्य ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा और कई ट्रेनों को रास्ते में रोककर बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 14123 प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 और 21 दिसम्बर को,14124 कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस 19 और 20 दिसम्बर को, 64202 कानपुर-लखनऊ मेमू 20 दिसम्बर को, 64203 लखनऊ-कानपुर मेमू ,64206 कानपुर-लखनऊ मेमू ,64232 लखनऊ-बाराबंकी मेमू , 64271 बाराबंकी-ऐशबाग मेमू, 64253 ऐशबाग-कल्याणपुर मेमू, 64208 कानपुर-लखनऊ मेमू, 64209 लखनऊ-कानपुर मेमू, 64252 कानपुर-लखनऊ मेमू, 64257 लखनऊ-कानपुर मेमू 20 दिसम्बर को निरस्त रहेगी। जबकि 18191 छपरा-फरूर्खाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस गुरूवार को ऐशबाग में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन फरूर्खाबाद नहीं जाएगी। 18192 फरूर्खाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस 20 दिसम्बर को ऐशबाग से ही छपरा के लिए रवाना होगी।

इसके अलावा ट्रेन 12511 गोरखपुर-त्रिवेंद्रम राप्तीसागर एक्सप्रेस एवं 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 20 दिसम्बर को बाराबंकी स्टेशन पर आने के बाद बादशाहनगर न जाकर मल्हौर के रास्ते लखनऊ-मानकनगर होते हुए गुजरेगी। जबकि 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 दिसमबर को रास्ते में 10 मिनट रोकी जाएगी और रवाना होगी। 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 दिसमबर को रास्ते में 30 मिनट रोककर चलेगी। 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 19 दिसम्बर को रास्ते में 80 मिनट रोककर चलाई जाएगी। 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 19 दिसम्बर को रास्ते में 100 मिनट रुककर प्रस्थान करेगी। 64260 पनकी-लखनऊ मेमू 20 दिसम्बर को रास्ते में 40 मिनट रोककर चलाई जाएगी।
सीपीआरओ ने बताया कि 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस 20 दिसम्बर को दो घंटे देरी से शाम 5.30 की जगह 7.30 बजे रवाना होगी। 64214 कल्याणपुर-लखनऊ मेमू 20 दिसम्बर को दो घंटे की देरी से शाम 5.45 की जगह 7.45 बजे कानपुर से चलेगी। यह ट्रेन कल्याणपुर और कानपुर के बीच निरस्त रहेगी। जबकि 64255 लखनऊ-कल्याणपुर मेमू 20 दिसमबर को शाम 6.40 की जगह रात आठ बजे लखनऊ जंक्शन से रवाना होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com