UP : राज्य महिला आयोग के मुख्यालय पर 67 प्रकरणों की सुनवाई हुई, 13 निस्तारित

22 जनपदों में महिला आयोग की सदस्यों ने की महिला जनसुनवाई

लखनऊ : राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा विमला बाथम ने बुधवार को आयोग के मुख्यालय लखनऊ पर महिला जनसुनवाई की। यह जानकारी देते हुए सदस्य सचिव महिला आयोग ने बताया कि आयोग की अध्यक्षा द्वारा सुनवाई के दौरान आयोग में प्रचलित 67 प्रकरणों में से 13 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। कुछ प्रकरण जिसमें मुकदमें पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है उनकी प्रगति आख्या मंगायी गयी तथा आवेदिकाओं/आवेदक की संन्तुष्टि न होने पर कुछ प्रकरणों की पुनः विवेचना कराये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने आयोग मुख्यालय पर प्राप्त 53 नवीन प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा।

ज्ञात हो कि उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलायें जाने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रत्येक माह आयोग की उपाध्यक्ष एवं सदस्यांे द्वारा विभिन्न जनपदों में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा नामित अधिकारियों के साथ महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। जिसके क्रम में बुधवार को  प्रदेश के 22 जनपदों में क्रमशः शामली, फिरोजाबाद, सिद्धार्थनगर, हरदोई, बलरामपुर, गोरखपुर, मेरठ, चन्दौली, बिजनौर, आगरा, बुलन्दशहर, झांसी, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, सोनभद्र, एटा, प्रयागराज, प्रतापगढ़ में आयोग की सदस्यों के द्वारा महिला उत्पीड़न की घटनाओं की जनपदों के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ महिला जनसुनवाई कर पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com