लखीमपुर खीरी : एक प्रेमी युगल का शव बुधवार की सुबह गांव के बाहर एक बाग में पेड़ की डाल पर फंदे से लटकते मिले। दोनों सोमवार की रात से लापता थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम रतहरा निवासी महावीर मौर्य (23) वर्ष व आरती (21) वर्ष के बीच काफी अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी ने प्रेमिका के घर शादी करने के लिए प्रस्ताव भी भेजा था किन्तु प्रेमिका के पिता ने गैरबिरादरी के होने के कारण शादी करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका छिप—छिप कर मिलते थे। 17 दिसम्बर की शाम प्रेमी व प्रेमिका अपने-अपने घरों से गायब हो गए। दोनों के घर वाले इन्हें ढूंढ रहे थे, लेकिन रात में न मिलने पर परिवार वालों ने डायल 100 को सूचना दी।
बुधवार की सुबह दोनों के शव एक ही पेड़ की डाल से लटकते मिले। पुलिस उपाधीक्षक मितौली प्रदीप सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। दोनों शवों को पंचनामा कराकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। प्रेमी युगल की मौत के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा है। लोग अलग-अलग तरीके से दोनों की मौत पर चर्चा कर रहे हैं, हालांकि इन दोनों प्रेमियों की मौत ने भारतीय समाज की जातिगत समस्या को एक बार फिर लोगों के सामने खड़ा कर दिया है। अगर जाति—धर्म या बिरादरी को लेकर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहेंगी तो यह न सिर्फ समाज पर एक बदनुमा दाग लग जाएगा बल्कि आने वाली पीढ़ी को हम जाति और धर्म की खाई देकर जाएंगे। आज जरूरत है जागरूकता की और ऐसी भांतियों मिटा कर ऐसी घटनाओं को रोकने की।