लखीमपुर खीरी : जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में जिला अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं।जनपद में जहरीली शराब का कारोबार जोर शोर से चल रहा है वहीं आबकारी अधिकारी इन सबसे अंजान बने हुए हैं।थाना हैदराबाद क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से जहां रहस्यमय हालात में तीन लोगों की मौत हो गई है।मृतकों के परिजन अवैध कच्ची शराब पीने से मौत की वजह बता रहे हैं वहीं प्रशासनिक अधिकारी अभी मौत की वजह बताने में असमर्थ हैं तीनों मरने वाले आपस मे साले बहनोई बताया जा रहे हैं।
मामला थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव भरदैया गांव का है जिसमें मुंडन संस्कार की दावत बहनोई राजू के घर चल रही थी राजू के साले सुशील निवासी भूपतिपुर थाना नीमगांव व साढ़ू अजय पाल निवासी फूलबेहड़ शामिल थे। बताया जा रहा है तीनों दावत खाकर अपने अपने घर को चले आए थे जहां बीती रात तीनों की सिलसिलेवार मौत हो गई।मौत की वजह अभी साफ नहीं है वही परिजन कच्ची शराब पीने से मौत की वजह बता रहे हैं जबकि प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है फिलहाल पुलिस ने तीनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मरने वालों के घर हाहाकार मचा हुआ है।