लखनऊ से कुशीनगर तक मशाल दौड़ 20 से

23 से शुरू होगी 14वीं अखिल भारतीय अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता

लखनऊ। देश की सबसे बड़ी मशाल रिले दौड़ इस बार गुरुवार (20 दिसम्बर) को शुरू होगी। यह दौड़ शहीद स्मारक से शुरू होकर 374 किलोमीटर का सफर तय करते हुए 23 दिसम्बर को कुशीनगर पहुंचेगी। इसी के साथ फाजिलनगर में अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। यह जानकारी शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी स्मारक संस्थान के मुखिया एके त्रिपाठी ने दी।

उन्होंने बताया कि यह मशाल दौड़ शहीद स्मारक से शुरू होगी। इस दौड़ का फ्लैग ऑफ सुबह 7.00 बजे मेजर जनरल पुरी (सेंट्रल कमांड) करेंगे। इस दौड़ के लिए फाजिल नगर व उसके आसपास के चुने हुए करीब 74 धावक आ रहे हैं। यहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, समाजसेवी, सैनिक व स्कूली विद्यार्थी दौड़ में साथ रहेंगे. यह दौड़ मशाल दौड़ 23 दिसम्बर को कुशीनगर पहुंचेगी। वहां से इसमें करीब चार सौ एथलीट और शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि कुशीनगर के फाजिलनगर में शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट इस बार देश की आठ चुनिंदा टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में विजेता को एक लाख और उपविजेता को 60 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। मैन ऑफ द सीरीज को एक मोटरसाइकिल प्रदान की जाएगी। हर मैन ऑफ द मैच को पांच-पांच हजार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व गेंदबाज को 7.5 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com