अब यहां पर नहीं होगी नेटवर्क की समस्या!

पूर्वोत्तर में बेहतर मोबाइल नेटवर्क के लिए तीन परियोजनाओं को मंजूरी : मनोज सिन्हा

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों में बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए तीन बड़ी परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे गांवों में भी मोबाइल नेटवर्क की पहुंच को मजबूत करने की तैयारी में है। संचार राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने लोकसभा में पूछे गए एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 8.500 करोड़ की लागत से बनने वाली तीन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि जहां तक अरुणाचल प्रदेश में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनल) की परियोजना की बात है तो एक जनहित याचिका उच्चतम न्यायालय में दाखिल की गई है। मंत्रालय न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहा है। जैसे ही फैसला आएगा, काम शुरू कर देंगे।

एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में सिन्हा ने कहा कि पूरे पूर्वोत्तर में 19,300 टॉवर लगाए गए हैं जिसमें से 5600 टॉवर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में गृह मंत्रालय के साथ एक बैठ हुई है और तय हुआ कि सीमावर्ती इलाकों और गांव में टावर लगाए जाएंगे। संचार राज्यमंत्री ने बताया कि जैसे ही गृह मंत्रालय हरी झंडी देगा, काम शुरू कर देंगे। मंत्री ने कहा कि मोबाइल कनेक्टिविटी से वंचित गांवों के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और जल्द ही इस पर काम शुरू करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com