देवरिया : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तरन्नुम खान ने परिवाद में गैरहाजिर चल रहे तत्कालीन कोतवाल गोपाल त्रिपाठी समेत आठ पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने निरीक्षक गोपाल त्रिपाठी, एसआई सुंदर प्रसाद, रामधारी मिश्र, गजाधर यादव, कांस्टेबिल रवि श्रीवास्तव, विनय वर्मा, योगेंद्र कुमार सिंह व एसएसआइ जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने का आदेश एसपी देवरिया को दिया है।सीजेएम तरन्नुम खान ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि आरोपितों की पत्रावली काफी दिनों से लंबित चल रही है, लेकिन उनके उपस्थित न होने के कारण मामले में अग्रेतर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में आरोपितों को गिरफ्तार कर दो जनवरी 2019 के पूर्व मेरे न्यायालय में उपस्थित सुनिश्चित कराया जाए।
विदित है कि कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने घर में घुसकर छेड़खानी सहित गंभीर धाराओं में परिवाद दाखिल किया है। सुनवाई के उपरांत सीजेएम कोर्ट ने आरोपित पुलिसकर्मियों को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया था, लेकिन बार-बार सूचना दिए जाने के बाद भी आरोपित पुलिसकर्मी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए। इस लापरवाही को मजिस्ट्रेट ने गंभीरता से लेते हुए आरोपित पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने का आदेश जारी कर दिया। सीजेएम का पत्र महकमें में पहुंचते ही खलबली मच गई है।