हरियाणा के पांच नगर निगमों (पानीपत, यमुनानगर, करनाल, हिसार और रोहतक) और दो नगर पालिकाओं के नतीजों के लिए मतगणना बुधवार को जारी है। मतगणना की शुरुआत सुबह आठ बजे हुई थी। बता दें कि 16 दिसंबर को पांचों नगर निगमों में 60 से 65 फीसदी तक वोटिंग हुई थी। यमुनानगर में सबसे अधिक मत प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया था। सबसे पहले पांचों नगर निगमों के लिए मेयर चुने जाएंगे।
इस चुनाव में बीजेपी चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ रही है। इन चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कई सभाएं अपने उम्मीदवारों के पक्ष में की थीँ। इसके अलावा विपक्ष के तौर पर आईएनएलडी और बीएसपी ने उम्मीदवार उतारे थे। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार पार्टी चुनाव चिह्न पर नहीं लड़ रहे हैं।
–हरियाणा के पांच नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
–मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पानीपत में अवनीत कौर 34 हजार वोटों से आगे। पानीपत के 26 वॉर्डों में 15 बीजेपी के उम्मीदवार या तो आगे चल रहे हैं या फिर जीत दर्ज की है।
–यमुनानगर वॉर्ड संख्या 6 से बीजेपी की उम्मीदवार प्रीति जोहर ने जीत दर्ज की।
-बता दें कि इस बार कुल 59 मेयर उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था।
-मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पानीपत में बीजेपी के सात उम्मीदवारों को जीत मिल चुकी है।
– हरियाणा के पांचों नगर निगम और दो नगर पालिकाओं के लिए मतगणना की शुरुआत सुबह आठ बजे से हो गई। माना जा रहा है कि कुछ देर बाद पूरे रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।