यूपी विधानमंडल शीतकालीन सत्र : शोक प्रस्ताव के बाद कार्यवाही स्थगित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को पहले दिन समाजवादी पार्टी के सदस्यों के काफी देर तक हंगामा करने के बाद भी कार्यवाही शुरू की गई। इसके बाद भाजपा विधायक राम कुमार वर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के निधन पर शोक प्रस्ताव के बाद विधानसभा को कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। विधानसभा और विधान परिषद में भाजपा एमएलए राम कुमार वर्मा के निधन पर शोक जताया गया। पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को श्रद्धांजलि देने के बाद विधान परिषद की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

इससे पहले, उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में आज पहले दिन समाजवादी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के विधायकों व विधान परिषद सदस्यों ने विधान भवन के बाहर प्रदर्शन किया। विधानसभा सत्र के पहले दिन सत्र शुरू होने से पहले ही सपा के सदस्यों का धरना प्रदर्शन शुरू। विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के पास समाजवादी पार्टी के सदस्य प्रदर्शन कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने आज विधान भवन के सामने खराब कानून-व्यवस्था के साथ किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। सपा के विधायक प्याज, आलू की माला पहनकर धरने पर बैठे। इसके साथ ही सपा के कई विधायकों ने अनाज की टोकरी सर पर प्रदर्शन करने के साथ साथ गन्ना किसानों की समस्या उठाई।

पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि विपक्ष इतनी कम अवधि तक सत्र चलाने के पक्ष में नहीं है लेकिन, सरकार इस मूड में नहीं है कि सत्र आगे तक चले। विपक्षी दलबुलंदशहर में इंस्पेक्टर की हत्या समेत कई ऐसे मामले पर आक्रामक होंगे। सरकार को घेरने के लिए विपक्ष की जोरदार तैयारियों को देखते हुए संकेत मिले हैं कि शीतकालीन सत्र में काफी गरमा-गरमी रहेगी। सरकार ने विशेष रूप से द्वितीय अनुपूरक बजट के लिए शीत कालीन सत्र बुलाया है। इस अवधि में वह अपनी सभी कार्यवाही पूरी करना चाहती है लेकिन, लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर हंगामा कर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहता है। बुलंदशहर में इंस्पेक्टर की हत्या, राजधानी में भाजपा नेता की हत्या, नोएडा में सर्राफ समेत कई बड़ी लूट और प्रदेश भर में कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों को लेकर विपक्ष हमलावर रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com