Sitapur बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी पर लगे संगीन आरोप

भाजपा कार्यकर्ता कौशल दीक्षित ने प्रेस क्लब में किया खुलासा

लखनऊ। राजधानी के प्रेस क्लब में सोमवार को महोली, सीतापुर निवासी कौशल दीक्षित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायक शशांक त्रिवेदी पर उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का संगीन आरोप लगाया। 145-सीतापुर विधानसभा के मौजूदा बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी पर सीधा आरोप लगाते हुए कौशल दीक्षित ने कहा कि ‘मैं 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का सम्भावित प्रत्याशी था लेकिन अंत में टिकट शशांक त्रिवेदी को मिला जिसे मैंने सहर्ष स्वीकार कर लिया था लेकिन शशांक त्रिवेदी ना जाने क्यों मुझसे रंजिश मानते हैं और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

एक स्कूल के मामले की जानकारी देते हुए कौशल दीक्षित ने कहा कि एप्पल ग्लोबल स्कूल में एक अभिभावक की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन से बात करने गया था, यह बात विधायक शशांक त्रिवेदी को अखर गयी और विधायक के कहने पर महोली पुलिस मुझे उठा ले गई और रातभर थाने में रखने के बाद एक तरफा कार्रवाई करते हुए मुझे धारा 151 में जेल भेज दिया। इस शशांक त्रिवेदी के दबाव के कारण मैं चार दिनों तक जेल में रहा। विधायक की दबंगई के चलते धारा 151 में केवल मेरे साथ दो और लोगों को जेल भेजा गया जो पूरी तरह असंवैधानिक हैं।

प्रेस वार्ता का उद्देश्य बताते हुए कौशल दीक्षित ने कहा कि विधायक शशांक त्रिवेदी के गुर्गे लगातार मेरे घर के इर्दगिर्द घूमते रहते हैं जिसके कारण मुझे अपनी जान जोखिम में नजर आ रही है। मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कौशल दीक्षित ने कहा कि सीतापुर पुलिस मेरे पक्ष में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है और मैं जान जाने के भय से पिछले छ: महीने से घर में छुप कर रहा हूँ। महोली, सीतापुर आने की बात करते हुए कौशल ने कहा कि जब भी आ कर जिले का भ्रमण करके स्थिति की जानकारी ले सकते है कि मैं सदैव भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता रहा हूँ और विधायक शशांक त्रिवेदी के चुनाव में में मैने तन मन धन से सहयोग किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com