बलरामपुर : नाइजीरिया हेल्थ मंत्रालय का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल सोमवार की शाम जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश से मिलकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चला जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली। यूनीसेफ की नाइजीरियाई टीम ने जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के साथ जिलें में चल रहे स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी ली। टीम को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए स्वास्थ्य टीम द्वारा वीएचएनडी गांव में प्रत्येक सप्ताह में दो बार कैम्प का आयोजन किया जाता है। एंबुलेंस सेवा को भी दुरुस्त किया गया है। नीति आयोग द्वारा जनपद बलरामपुर को अति महत्वाकांक्षी जनपद घोषित किया गया है। जनपद में स्वास्थ्य, शिक्षा, पुष्टाहार के क्षेत्र में राज्य व केंद्र द्वारा व्यापक रूप से कार्य किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में बजट की कोई कमी नहीं है। स्वास्थ्य सुधार के लिए इंस्टीट्यूशन डिलीवरी पर अत्यधिक जोर दिया जा रहा है जिससे स्वास्थ क्षेत्रं में अत्यधिक सुधार देखने को मिला है। सीएमओ डॉ घनश्याम ने भी स्वास्थ विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं को विस्तृत रूप में जानकारी दी।
डेलिगेशन ने बताया कि उनका उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे कार्य योजनाओं की जानकारी लेकर नाइजीरिया में क्रियान्वयन कराये जाने को है। नाइजीरिया व भारत के स्वास्थ्य कार्यक्रमों में काफी सामानता है।जिलाधिकारी ने डेलिगेशन का बुके देकर स्वागत किया गया । जिलाधिकारी से मिलने से पूर्व नाइजीरियाई स्वास्थ्य टीम ने दोपहर को तुलसीपुर तहसील के ग्राम मोहनपुर दयालीडीह में पहुचकर ग्राम स्तर पर जमीनी हकीकत देखी। ग्राम में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों व ग्राम प्रधान से मिलकर एमआर टीकाकरण, हेड काउंट, सर्वेड्यूलिस्ट, माइक्रोप्लान, कम्युनिकेशन, एक्टिविटज, आशा डायरी देखी। ग्राम के धर्म गुरुओं से मिलकर स्वास्थ्य संवधी चर्चा की। इसके उपरांत डेलिगेशन ने तुलसीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों का जायजा लिया। स्वास्थ्य केन्द्र में लेबररूम, नवजात बच्चों के स्वास्थ्य संवधी, बच्चों का वेट, तापमान आदि की गहन जानकारी ली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मरीजों को क्या-क्या सुविधाएं किस प्रकार दी जा रही है कि जानकारी ली। नाइजीरिया स्वास्थ्य टीम में यूनिसेफ की कोऑर्डिनेटर कनुप्रिया सिंह, संजना भरद्वाज, निर्मल सिंह, शिखा श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।