तमिलनाडु और तेलंगाना में दो नए एम्स को कैबिनेट की मंजूरी

नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को तमिलनाडु के मदुरै और तेलंगाना के बीबीनगर में दो नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) स्थापित किए जाने को मंजूरी दी है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को इस आशय से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि यह दक्षिण भारत के दो राज्यों की जनता के लाभ के लिए एक तोहफा है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मदुरै में एम्स के निर्माण में 1262 करोड़ और बीबीनगर में बनने वाले एम्स पर 1028 करोड़ का खर्चा आएगा। यह एम्स 750 बिस्तरों वाले होंगे, जिसमें 15 से 20 सुपर स्पेशियालिटी विभाग होंगे। इससे स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता एवं उपचार दोनों सुविधायें दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जहां एक ओर आयुष्मान भारत और अन्य लाभकारी योजनाओं के जरिए निचले स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने का काम कर रही हैं। दूसरी ओर बड़े स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए एम्स स्थापित किए जाने की भी चिंता कर रही हैं।

पटना में गंगा पर नए पुल को मंजूरी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति ने पटना(बिहार) में गंगा नदी पर स्थित महात्मा गांधी सेतु के समानांतर दोनों और से 4 लेन का एक 14 किमी पुल बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को इस आशय से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार को आपस में जोड़ेगा। इसे बनाने में कुल 2926.42 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इससे बिहार के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। यह बिहार के लिए केन्द्र सरकार के पैकेज का हिस्सा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com